Advertisement

धोनी समेत कोहली ने रचा इतिहास

29 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में भारतीयों द्वारा कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। # पहले बल्लेबाजी करते वक्त

Advertisement
धोनी समते कोहली ने टा- 20 में रचा इतिहास
धोनी समते कोहली ने टा- 20 में रचा इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2016 • 06:33 PM

29 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में भारतीयों द्वारा कई रिकॉर्ड दर्ज हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2016 • 06:33 PM

# पहले बल्लेबाजी करते वक्त भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन औऱ रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी- 20 में किया गया सबसे बड़ी पार्टनरशिप का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप करी , इनसे पहले साल 2011 में इंग्लैंड के इयान बेल और स्टीव डेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 60 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनरशिप करी थी। इस ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए तीसरे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट के नाम है उन्होंने 1 फरवरी 2008 को भारत के खिलाफ 57 रन जोड़े थे।

Trending

#. भारत के कप्तान धोनी ने आज खेले गए मैच में 3 स्टंप किए इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपकर बन गए हैं। धोनी ने 490 पारियों में कुल 140 स्टंप करी है। उन्होंने श्रीलंका के महान विकेट कीपर कुमार संगाकारा का 139 स्टंप करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही रोमेश कालूवितराणा हैं जिन्होंने 270 पारियों में कुल 101 स्टंपिंग करी थी। ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 485 पारियों में कुल 92 स्टंपिंग करी थी।

#.धोनी ने अपने कप्तानी से भी आज कमाल किया। ऑस्ट्रेलिया में द्वीपक्षीय सीरीज अपने कप्तानी में भारत को जीताने वाले धोनी भारत के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज भारत को जीताने वाले धोनी वर्ल्ड के सांतवें कप्तान बन गए हैं।

#. कोहली ने की गवास्कर की वापसी: ऑस्ट्रेलिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनानें में आज कोहली ने गवास्कर की बराबरी कर ली है। कोहली ने (2015- 16) के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 7 पारियों में 6 बार पचास या उससे अधिक रन बनाए हैं जिससे उन्होंने गवास्कर के (1985-86) के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 11 पारियों में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

क्रिकेट के भगवान यानि तेंदुलकर ने भी 2007 – 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 14 पारियों में 6 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। ध्यान देने की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली को तीसरा टी- 20 मैच खेलना अभी बांकी है। इसका ये कारण  है कि आने वाले टी- 20 में यदि कोहली एक और पचास ठोक देते हैं तो कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा बार पचास रन बनानें का रिकॉर्ड बना लेंगें।

# टी- 20 करियर में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी बनानें वाले सूची में कोहली चौथे नंबर पर पहुंचे। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम 15 दफा टी- 20 में अर्धशतक जमाए हैं। कोहली ने आज मेलबर्न में टी- 20 करियर का 11वां हाफ सेंचुरी जमाया। इसके साथ ही कोहली भारत के तरफ से सबसे सर्वाधिक हाफ सेंचुरी बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा भारत के तरफ से दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 8 दफा टी- 20 में अर्धशतक ठोके हैं।

# 1 जनवरी 2011 से लेकर अबतक कोहली ने 24 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया है। कोहली के अलावा पाकिस्ततान के मोहम्मद हाफिज ने कोहली के बराबर ही मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

Advertisement

TAGS
Advertisement