ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith BBL) ने शनिवार (11 जनवरी) को बिग बैश लीग के 14वें सीजन के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इस सीजन सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना पहला मैच खेलने उतरे स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली,जिसमें उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में 82 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
स्मिथ के टी-20 करियर का यह चौथा शतक है,जिसे पूरा करने के लिए स्मिथ ने 58 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही वह बतौर ऑस्ट्रेलियाई सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने भी इस फॉर्मेट में चार शतक लगाए हैं।
इसके अलावा स्मिथ बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 2011 में बीबीएल में डेब्यू करने वाले स्मिथ के अब 32 पारियों में तीन शतक हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बेन मैकडरमोट की बराबरी की है, जिनके नाम टूर्नामेंट में 96 पारियों में 3 शतक दर्ज हैं।
Steve Smith in BBL since 2022/23:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 11, 2025
36, 101, 125*, 66, 18, 61, 0, 121*.
Innings - 8
Runs - 528
Average - 88.0
Strike rate - 173.11
Sixes - 33
- RIDICULOUS NUMBERS BY STEVE SMITH..!!!! pic.twitter.com/wS6uEbFjjX