आउट या नॉटआउट ? स्टीव स्मिथ के कैच पर फैंस ने उठाए सवाल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने जो रूट का एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे लेकर फैंस सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये कैच क्लीन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया और अब दबाव इंग्लिश टीम पर है क्योंकि अगर उन्होंने पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो वो मैच में बहुत पिछड़ जाएंगे। फिलहाल दो दिनों के खेल में स्टीव स्मिथ ही छाए हुए नजर आ रहे हैं फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर उनकी फील्डिंग हो।
दरअसल, दूसरे दिन उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग करके जो रूट का एक सनसनीखेज कैच पकड़ा जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये कैच देखने को मिला लेकिन ये कैच क्लीन था कि नहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है। मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर जो रूट का टॉप एज लगा और स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद को अपने दाहिने हाथ से पकड़ लिया।
Trending
ये कैच पूरा होते-होते गेंद उनके हाथ से छूट गई लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि गेंद उनके हाथों में ही रहे। अंपायर इस कैच को लेकर पूरी तरह क्लीयर नहीं थे इसलिए उन्होंने कैच को तीसरे अंपायर के पास रेफर कर दिया, थर्ड अंपायर ने इसके बाद काफी रिप्ले देखे और आखिर में उन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में फैसला सुनाया। थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर बवाल मच गया और फैंस इसे नॉटआउट कहने लगे।
कुछ फैंस ने कहा कि ये क्लीन कैच नहीं था इसलिए जो रूट को नॉटआउट दिया जाना चाहिए था। जबकि कुछ फैंस ने स्टीव स्मिथ को फिर से चीटर कहना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि इस कैच को लेकर फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Out or Not Out???#Ashes23 #Ashes2023 #ENGvsAUS #SteveSmith pic.twitter.com/MxA9m6y4uF
— TheCric_Zone (@PrateekTel90168) June 29, 2023
Steve Smith even trying to claim this as a catch tells you all you need to know about the bloke. #Ashes2023 pic.twitter.com/fYZQXeUpXj
— LJTheChef_LFC (@LootPackLFC) June 29, 2023
Well isn't this nice! all seem to be excited about Steve Smiths miracle Cheat, I mean catch, taking that He hadn't grown more figures during the innings, Steve Smith pathological "win at all cost" even if doth mean the odd pick the ball up from the grass so called catch! Tut.Tut! pic.twitter.com/YjkgBFLIXb
— (@genix_x) June 29, 2023
Just Steve Smith casually grounding the ball across the ground and claiming the catch. #Ashes2023 #cryonthetele pic.twitter.com/pNVepw25aQ
— Jack Davies (@JackDavies27) June 29, 2023
Seen that Steve Smith "catch" a few times now. He grounded it. Couldn't do the decent thing and say that he did. He ain't got an honourable bone in his body. Once a cheat, always a cheat!
— Mr B (@A_Guy_Called) June 29, 2023