इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया और अब दबाव इंग्लिश टीम पर है क्योंकि अगर उन्होंने पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो वो मैच में बहुत पिछड़ जाएंगे। फिलहाल दो दिनों के खेल में स्टीव स्मिथ ही छाए हुए नजर आ रहे हैं फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर उनकी फील्डिंग हो।
दरअसल, दूसरे दिन उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग करके जो रूट का एक सनसनीखेज कैच पकड़ा जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये कैच देखने को मिला लेकिन ये कैच क्लीन था कि नहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है। मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर जो रूट का टॉप एज लगा और स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद को अपने दाहिने हाथ से पकड़ लिया।
ये कैच पूरा होते-होते गेंद उनके हाथ से छूट गई लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि गेंद उनके हाथों में ही रहे। अंपायर इस कैच को लेकर पूरी तरह क्लीयर नहीं थे इसलिए उन्होंने कैच को तीसरे अंपायर के पास रेफर कर दिया, थर्ड अंपायर ने इसके बाद काफी रिप्ले देखे और आखिर में उन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में फैसला सुनाया। थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर बवाल मच गया और फैंस इसे नॉटआउट कहने लगे।