ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में खेल भावना की जबरदस्त मिसाल पेश की। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने रनआउट की अपील वापस लेकर सबका दिल जीत लिया।
कैसे हुआ पूरा मामला?
यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने धीमी गेंद को मिडविकेट की ओर खेलकर स्ट्राइक रिटेन करने की कोशिश की। इस बीच उनके साथी बल्लेबाज नूर अहमद गलती से यह समझ बैठे कि ओवर खत्म हो चुका है और वे नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकल गए।
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने इस मौके को भांपते हुए तेजी से गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं। नूर अहमद आउट हो सकते थे और ऑस्ट्रेलिया के पास अपील करने का पूरा मौका था। लेकिन इससे पहले कि अंपायर कोई फैसला लेते, कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस लेने का इशारा कर दिया।