Advertisement

Steve Smith ने चुनी अपनी Dream T20I Team, 2 भारतीय खिलाड़ी टीम में किये शामिल

Steve Smith Dream T20 Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनी है।

Advertisement
Steve Smith ने चुनी अपनी Dream T20I Team, 2 भारतीय खिलाड़ी टीम में किये शामिल
Steve Smith ने चुनी अपनी Dream T20I Team, 2 भारतीय खिलाड़ी टीम में किये शामिल (Steve Smith)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 01, 2024 • 03:59 PM

Steve Smith Picks his Dream T20 Side: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनी है। ऐसा करते हुए उन्होंने कुल 7 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसमें से 2 भारतीय हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 01, 2024 • 03:59 PM

रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं स्मिथ की पसंद

Trending

स्टीव स्मिथ ने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनते हुए बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपनी पसंद कहा है। वहीं बॉलर में स्मिथ की पसंद सिर्फ और सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं। जब स्मिथ से अपनी ड्रीम टीम का बॉलर चुनने को कहा गया तब उन्होंने एक भी सेंकेड का समय गंवाए बिना जसप्रीत बुमराह का नाम लिया और इसके बाद जब उनसे डेथ ओवर्स के लिए किसी को चुनने को कहा गया तब भी स्मिथ ने बुमराह को चुना और किसी भी दूसरे गेंदबाज़ का नाम नहीं लिया।

ये भी पढ़ें: क्या Virat Kohli को T20 World Cup में करनी चाहिए ओपनिंग? सुनिए क्या बोले Suresh Raina

ये खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ की टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपनी ड्रीम टी20 टीम के ओपनर्स के तौर पर धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर को रखा है। इसके अलावा फिनिशर के तौर पर साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन वो खिलाड़ी हैं जो स्मिथ की टीम का हिस्सा बने हैं।

बात करें अगर विकेटकीपर बैटर की तो यहां उन्होंने वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को अपनी पसंद के तौर पर चुना और स्पिनर को चुनते हुए राशिद खान स्मिथ की पसंद रहे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए ये होगी ऑस्ट्रेलिया की BEST XI! बेहद खतरनाक है ये टीम

कुल मिलाकर स्मिथ के पास अपनी टीम के लिए कुल 8 खिलाड़ी को चुनने का मौका था, लेकिन यहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह को दो बार चुनकर सिर्फ 7 खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में जगह दी है। खास बात ये भी है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनते हुए सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियन प्लेयर को जगह दी है।

Advertisement

Advertisement