Steve Smith ने चुनी अपनी Dream T20I Team, 2 भारतीय खिलाड़ी टीम में किये शामिल (Steve Smith)
Steve Smith Picks his Dream T20 Side: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनी है। ऐसा करते हुए उन्होंने कुल 7 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसमें से 2 भारतीय हैं।
रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं स्मिथ की पसंद
स्टीव स्मिथ ने अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनते हुए बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपनी पसंद कहा है। वहीं बॉलर में स्मिथ की पसंद सिर्फ और सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं। जब स्मिथ से अपनी ड्रीम टीम का बॉलर चुनने को कहा गया तब उन्होंने एक भी सेंकेड का समय गंवाए बिना जसप्रीत बुमराह का नाम लिया और इसके बाद जब उनसे डेथ ओवर्स के लिए किसी को चुनने को कहा गया तब भी स्मिथ ने बुमराह को चुना और किसी भी दूसरे गेंदबाज़ का नाम नहीं लिया।