विराट कोहली ने कुछ हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले ने दुनिया को हिला कर रख दिया था। कोहली ने टीम इंडिया का सात साल तक नेतृत्व किया था और उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम 42 महीने तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रही थी।
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब टेस्ट फॉर्मैट में टीम इंडिया की कमान संभालेगा। इस बहस में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल हो गए हैं और अब उन्होंने भी दो ऐसे नाम बताए हैं जो टेस्ट में कप्तान बन सकते हैं।
हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव में सवाल-जवाब सेशन के दौरान, एक फैन ने स्मिथ से पूछा था कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होना चाहिए। फैन के इस सवाल का जवाब देने में स्मिथ ने एक सेकेंड की भी देरी नहीं लगाई।