ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोरदार हुंकार भरी है। स्टीव स्मिथ ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए खुद को टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने का दावेदार बताया। स्मिथ ने यह तक कह दिया है कि अब वह जब चाहे तब विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ छक्का लगा सकते हैं।
जी हां, टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले स्टीव स्मिथ टी20 फॉर्मेट में भी खुद की फॉर्म को लेकर काफी विश्वास दिखाते नज़र आ रहे है। स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब मैं टी20 क्रिकेट अच्छा खेल रहा हूं तो मैं टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जरूर होंगा।' स्मिथ बोले, मुझे पिछले कुछ सालों में 'मिस्टर फिक्स इट' का रोल और टैग दिया गया था जो अब मुझसे हट चुका है।
स्मिथ ने अपनी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए बड़ा दावा किया। वह बोले, 'श्रीलंका दौरे में मुझे महसूस हुआ कि मैं बाहर जाकर स्वभाविक और आज़ादी के साथ खेल सकता हूं। मेरे दिमाग मे कोई झिझक नहीं है। अगर मैं पहली गेंद पर छक्का मारना चाहता हूं तो मैं ऐसा करने में सक्षम और पूरी तरह फ्री हूं।'