UP CM Yogi Adityanath: प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के प्रमुख और 1983 में भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।"
कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। वे दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में 225 मैच खेलते हुए उन्होंने 3,783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए। वह 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान बने।