5 बल्लेबाज, जिनके नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन (Image Source: IANS)
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने साल 1980 से 2025 के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले हैं। दोनों देशों के बीच वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में 4 भारतीय हैं। आइए, जानते हैं कि लिस्ट में शीर्ष-5 खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
सचिन तेंदुलकर : 'मास्टर-ब्लास्टर' ने साल 1991 से 2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मुकाबलों में 44.59 की औसत के साथ कुल 3,077 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 15 अर्धशतक निकले। तेंदुलकर के नाम इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक 330 चौके जड़ने का भी रिकॉर्ड है।
विराट कोहली : 'रन मशीन' कोहली ने साल 2009 से 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 50 मुकाबलों में 54.46 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान कोहली ने 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 2,451 रन बनाए।।