Acting President of the Olympic Council of Asia (OCA) Randhir Singh hopeful of Yoga's inclusion in A (Image Source: IANS)
Acting President:
![]()
नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस) पूर्व निशानेबाज और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि योग को एशियाई खेलों 2026 में शामिल किए जाने की संभावना है, जिसकी मेजबानी जापान के आइची और नागोया में होगी।