Ahmedabad: Australian captain Pat Cummins holds the trophy after winning the ICC Men's Cricket World (Image Source: IANS)
Cricket World Cup:
मेलबर्न, 23 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ लॉसन का मानना है कि पैट कमिंस के पास कल की तुलना में बेहतर 'अथक ऊर्जा' है, जो इस साल टेस्ट और वनडे में टीम के कप्तान के रूप में उनकी असाधारण सफलता का आधार है।