Ahmedabad: IPL 2025- DC vs GT (Image Source: IANS)
डीसी इस हार के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए। जिसमें अक्षर पटेल (32 गेंदों पर 39 रन), आशुतोष शर्मा (19 गेंदों पर 37 रन) और करुण नायर (18 गेंदों पर 31 रन) का योगदान रहा।
इसके बाद घरेलू टीम ने जोस बटलर के 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के 34 गेंदों पर 41 रन की बदौलत 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैच अच्छा रहा, लेकिन अगर हमने बेहतर क्षेत्ररक्षण किया होता, कम रन दिए होते, या 10-15 रन और बनाए होते, तो मैच अधिक बराबरी का हो सकता था और दबाव विपक्षी टीम पर पड़ सकता था।"