IPL Match Between Kolkata Knight: आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति हमेशा एक विशेष आकर्षण रही है। हालांकि दुनिया में टी20 लीग की बढ़ती संख्या और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बढ़ते वर्कलोड के चलते कई बार स्टार ओवरसीज खिलाड़ियों ने दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग की अनदेखी भी की है। कई बार इन खिलाड़ियों का रवैया मनमाना भी रहता है। आईपीएल में ओवरसीज खिलाड़ियों को काफी अनुकूल माहौल मिला है। उन्होंने नीलामी में मोटी रकम भी हासिल की है। हालांकि अब आईपीएल में ऐसे नए नियम आ चुके हैं जो ओवरसीज खिलाड़ियों की मनमर्जियों पर रोक लगाने का काम करने जा रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा शनिवार को लागू की गई नई रिटेंशन पॉलिसी में विदेशी खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। जो भी ओवरसीज खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होगा वह इन नियमों से बंधा हुआ होगा।
विदेशी खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ एक नियम खासकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस नियम को तोड़ने पर ओवरसीज खिलाड़ी पर दो साल का बैन लग सकता है। इसके तहत कोई विदेशी खिलाड़ी एक नीलामी में बिकने के बाद लीग से अपना नाम वापस लेता है तो उसको अगले दो सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा।