Ahmedabad: IPL Qualifier 2 — Punjab Kings vs Mumbai Indians (Image Source: IANS)
IPL Qualifier: आईपीएल-2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त देकर पंजाब किंग्स खिताबी मैच में पहुंच चुकी है। रविवार को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स अपने कप्तान से खुश नजर आए।
अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचा। होप्स ने इसे 'शानदार पारी' बताया है।
होप्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के इरादे से मैच में उतरे थे। पता था कि जिस विकेट पर थे, वह काफी हाई-स्कोरिंग पिच थी। अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती तो, हम कुछ चीजें इम्पैक्ट प्लेयर के साथ करने की योजना बना रहे थे। हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे। गेंदबाजी के साथ बस टिके रहना चाहते थे।"