Ajinkya Rahane recalled to India Test squad for WTC final against Australia (Image Source: IANS)
![]()
मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस) असम और मुंबई के बीच चल रहे रणजी मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे को उनके 16 साल के करियर में पहली बार फ़ील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद असम की टीम ने अपील को वापस ले लिया और रहाणे ने फिर से बल्लेबाज़ी की।