आकाश चौधरी ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, लगातार 8 छक्के लगाए (Image Source: IANS)
मेघालय के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रविवार को आकाश ने इतिहास रचा। 25 साल के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक है। आकाश ने अपनी पारी में अरुणाचल के गेंदबाज लिमार डाबी को एक ही ओवर में 6 लगातार छक्के लगाए। अपनी अगली दो गेंदों पर भी आकाश ने छक्का लगाया। इस तरह लगातार 8 छक्के लगाकर आकाश ने 11 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। आकाश आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार 6 छक्के आकाश चौधरी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स लगा चुके हैं।