All-round Central Delhi Kings defeated West Delhi Lions by 58 runs in a league match of the Adani De (Image Source: IANS)
Adani Delhi Premier League:
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस) सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मंगलवार रात को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 में वेस्ट दिल्ली लायंस को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। शौर्य मलिक (3/13) ने मनी ग्रेवाल (3/30) के साथ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 179/7 के मजबूत स्कोर का बचाव करने में मदद की।