Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan among 156 named in a murder case FIR: Report (Image Source: IANS)
Shakib Al Hasan:
![]()
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस): बांग्लादेश के सीनियर क्रिकेटर शाकिब अल हसन का नाम एक हत्या केस की एफआईआर में 156 लोगों के साथ दर्ज किया गया है। ढाका के आडाबर इलाके का यह केस इस महीने की शुरुआत में छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है।