Bangladesh Jaker Ali taken to hospital after on-field collision (Image Source: IANS)
Bangladesh Jaker Ali: बांग्लादेश के अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया।
तस्कीन अहमद की गेंद पर प्रमोद मदुशान का कैच पकड़ने की कोशिश में अनामुल हक और जेकर अली टकरा गए जिसके बाद जेकर को स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया।
सौम्या सरकार, जिन्होंने गेंद को रोकने के दौरान मैदान पर लगे विज्ञापन बोर्ड में अपनी गर्दन दे मारी, चोटिल हो गए। उनकी जगह जेकर अली सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए। इससे पहले मुस्तफिजुर रहमान को भी क्रैम्प के कारण स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा था।