फैंस ने ढोल नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर किया अर्शदीप सिंह का स्वागत
T20 Cricket World Cup Final: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 जिताने में अहम रोल अदा किया था। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने विश्व कप के 8 मैचों में 12.65 के औसत के साथ 17
T20 Cricket World Cup Final: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 जिताने में अहम रोल अदा किया था। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने विश्व कप के 8 मैचों में 12.65 के औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम ट्रॉफी जीतकर बारबाडोस से वतन वापस लौट चुकी है।अब खिलाड़ियों ने अपने राज्य लौटना शुरू कर दिया है। अर्शदीप सिंह का भी मोहाली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार को अर्शदीप सिंह जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, फैंस ने भांगड़ा किया और तेज गेंदबाज का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर खुली बस में भव्य विजय परेड के जरिए पूरा किया।
Trending
T20 Cricket World Cup Final: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 जिताने में अहम रोल अदा किया था। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने विश्व कप के 8 मैचों में 12.65 के औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम ट्रॉफी जीतकर बारबाडोस से वतन वापस लौट चुकी है।अब खिलाड़ियों ने अपने राज्य लौटना शुरू कर दिया है। अर्शदीप सिंह का भी मोहाली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
फिलहाल भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है। टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई है। ये एक नई टीम है, जिसका हिस्सा अर्शदीप सिंह नहीं हैं। इस सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो चुका है, जहां भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के द्वारा 13 रनों से हार मिली है।