WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, जोसेफ बाहर लेकिन धाकड़ ऑलरा (Image Source: IANS)
West Indies vs Pakistan ODI: तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उनके आराम को बढ़ा दिया गया है। ब्रायन लारा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज गुरुवार से शुरू होगी, जिसके लिए ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड टीम में वापसी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने बताया कि 15 सदस्यीय वनडे टीम का मूल ढांचा वही रहेगा, जिसने हाल ही में इंग्लैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर शानदार जीत दर्ज की है। टीम अब अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आठ अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 10 और 12 अगस्त को शेष दो मुकाबले आयोजित होंगे।