Barbados : India's captain Rohit Sharma with BCCI Secretary Jay Shah pose for photos after India won (Image Source: IANS)
BCCI Secretary Jay Shah: टीम इंडिया का मिशन 2024 पूरा हुआ और बीसीसीआई सचिव जय शाह की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद जय शाह ने एक बार फिर बड़ी भविष्यवाणी की है।
बीसीसीआई सचिव ने रविवार को एक वीडियो संदेश के जरिए वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी, साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भरोसा भी जताया।
जय शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी और जीत को निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ तथा रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की सीनियर तिकड़ी को समर्पित किया, जिन्होंने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।