Delhi Capitals: यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में स्पिनर राधा यादव ने 4-20 और मारिजैन कैप ने 3-5 विकेट लिए, जबकि कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने अर्धशतक जमाए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 33 गेंद बाकी रहते यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने ग्रेस हैरिस (17), किरण नवगिरे (10), श्वेता सेहरावत (45) और सोफी एक्लेस्टोन (6) के विकेट 4-20 के स्कोर पर लिए, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पहले पांच ओवर के भीतर वृंदा दिनेश (0), ताहलिया मैक्ग्रा (1) और कप्तान एलिसा हीली (13) के विकेट गिर गए।
यूपी वारियर्स शुरुआती झटकों से उबरने में नाकाम रही और श्वेता सेहरावत (5x4, 1x6) की लगभग 45 रनों की पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला करने के बाद 20 ओवरों में 119/9 रन ही बना सकी।