बीपीएल: सिलहट टाइटंस को 12 रन से हराकर फाइनल में पहुंचे वॉरियर्स (Image Source: IANS)
सिलहट टाइटंस को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के क्वालीफायर-2 में 12 रन से मात देकर राजशाही वॉरियर्स ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है, जहां 23 जनवरी को उसका सामना चट्टोग्राम रॉयल्स से होगा।
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजशाही वॉरियर्स ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इस टीम को साहिबजादा फरहान और तंजीद हसन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 4.4 ओवरों में 41 रन जुटाए।
फरहान 21 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 26 रन बनाकर आउट हुए। यहां से तंजीद ने केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। तंजीद 15 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके के साथ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।