Bree Illing, Bella James earn maiden NZ women's central contracts; Devine opts for casual deal (Image Source: IANS)
Bree Illing: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम के लिए 2025-26 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें ब्री इलिंग और बेला जेम्स ने अपना पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
ब्री इलिंग बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जबकि बेला जेम्स एक बल्लेबाज हैं। यह दोनों खिलाड़ी हेली जेनसेन और सोफी डिवाइन की जगह की भरपाई करेंगी। वनडे फॉर्मेट की मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन इस साल वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी हैं।
21 वर्षीय इलिंग ने साल 2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह तेजी से रैंकिंग में ऊपर चढ़ती गईं। इलिंग महज तीन सत्र बाद ही ऑकलैंड हार्ट्स की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गईं।