कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी (Image Source: IANS)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ में दर्द के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मार्नस लाबुशेन को खेमे में शामिल किया गया है।
भले ही कैमरून ग्रीन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज सीरीज की अपनी योजनाओं में ग्रीन की अहमियत को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 19-25 अक्टूबर के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। भले ही इसमें ग्रीन नहीं खेल सकेंगे, लेकिन 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अगले शेफील्ड शील्ड मैच में उनकी वापसी की उम्मीद है।