Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा का मानना है कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने से काफी आत्मविश्वास लेकर भारत को उसकी सरजमीं पर दो मैचों की सीरीज में चुनौती देगी।
हेड कोच चंडिका ने कहा कि मौजूदा टीम देश की अब तक की सबसे संतुलित रेड-बॉल टीम है। पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने बताया कि पिछली दो टेस्ट जीत के बाद उन्हें टॉप टीमों के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले मनोबल बढ़ा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुरुसिंघा ने कहा, "यह (पाकिस्तान में जीत) निश्चित रूप से हमें इस सीरीज में आने से पहले बहुत आत्मविश्वास देती है। सीरीज के परिणाम के कारण नहीं, बल्कि जिस तरह से हमने उस सीरीज को खेला, उसमें हमने कुछ स्थितियों को संभाला। हम दोनों टेस्ट में पीछे थे और फिर हमने कैसे वापसी की और अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग समय पर कैसे योगदान दिया। मुझे लगता है कि यह शायद बांग्लादेश की गई सबसे संतुलित टीम है।"