Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से मात दी। मुंबई इंडियंस की ओर से मिले 156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र ने छक्का जड़ टूर्नामेंट में सीएसके को पहली जीत दिलाई।
रचिन ने 45 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली। रचिन ने दो चौके और चार छक्के जड़े। पारी के दौरान उनका 144.44 का स्ट्राइक रेट रहा। सलामी बल्लेबाज रचिन के अलावा चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने महज 26 गेंदों में तूफानी 53 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के भी जड़े।
हालांकि, 156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में सीएसके को पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद रचिन रवींद्र के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 50 रनों से अधिक की साझेदारी हुई। 8वें ओवर के आखिरी गेंद पर गायकवाड 53 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर आए विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे से टीम को उम्मीद थी कि वह टीम की जीत में अहम योगदान देंगे। लेकिन, छक्का मारने के चक्कर में वह 9 रन के स्कोर पर आउट हुए।