Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में टी-20 सीरीज का आखिरी (तीसरा) मैच खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
सीरीज में अब तक खेले गए दो टी-20 मैचों में भारत ने बांग्लादेश पर आसान जीत हासिल की है। खेले गए दो टी-20 मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी व गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी खिलाड़ी सरेंडर नजर आए हैं। हालांकि, बांग्लादेश टीम तीसरे टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि बांग्लादेश कुछ खिलाड़ियों को मौका भी दे सकती है।
अगर हैदराबाद में भारत अगर बांग्लादेश पर जीत हासिल कर लेती है तो यह कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के साथ दूसरी ऐसी सीरीज होगी जिसमें टीम इंडिया क्लीन स्वीप करेगी। सूर्या और गंभीर की जोड़ी ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन टी-20 मैच खेले और तीनों मैच में श्रीलंका पर जीत हासिल की थी।