Colombo: Asia Cup 2023 ODI : India Vs Pakistan (Image Source: IANS)
India Vs Pakistan: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए छठा वनडे शतक जड़ा और विराट कोहली के साथ एशिया कप इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी की। एशिया कप सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में केेएल राहुल ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में कोहली का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जब भी क्रीज पर रहते हैं तो उन्हें काफी समय मिलता है।
केवल 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की अपनी बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने 13,000 वनडे रन पूरे किए और पुरुषों के वनडे मैचों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।