Cricketer Rishab Pant helps K’taka girl student with college fee, wins hearts (Image Source: IANS)
Cricketer Rishab Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की फीस भरकर कॉलेज में दाखिला दिलाने में मदद की। पंत के इस कदम ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनके इस नेक काम की सराहना की जा रही है।
बिलागी तालुक के रबाकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनबूर मठ ने 12वीं क्लास में 83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। ज्योति हायर एजुकेशन का सपना देख रही थीं, लेकिन आर्थिक तंगी बड़ी बाधा बन गई। ज्योति को कॉलेज में एडमिशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।
ज्योति के पिता, तीर्थय्या गांव में एक छोटी-सी चाय की दुकान चलाते हैं। वह अपनी बेटी की शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।