CWG 2022, Cricket: Tahlia McGrath featuring for Australia in gold medal match despite Covid-19 posit (Image Source: IANS)
Tahlia McGrath:

एडिलेड, 3 दिसंबर (आईएएनएस) महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के नौवें सीजन के खत्म होने के साथ, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा और बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन का ध्यान अब भारत के सभी प्रारूपों के दौरे की तैयारी पर केंद्रित हो गया है जिसकी शुरुआत एक टेस्ट मैच से होनी है, उसके बाद तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच होने हैं।