Dharamshala: Bangladesh cricket team head coach Chandika Hathurusingha addresses a press conference (Image Source: IANS)
Chandika Hathurusingha:
नेपियर, 26 दिसंबर (आईएएनएस) बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा का मानना है कि न्यूजीलैंड में उनकी पहली वनडे जीत और 18 मैचों की हार का सिलसिला खत्म करने से वे मेजबान टीम के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए तैयार हो जाएंगे।