Dharamshala: Fifth Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)
Fifth Test: धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 'बैजबाल' का ज्ञान दुनिया को बांटने वाली इंग्लिश टीम भारतीय सरजमीं पर लाचार दिखी। आलम यह रहा कि इंग्लिश टीम की पहली पारी 218 रनों पर ही कुलदीप यादव और आर अश्विन ने समेट दी। जिसके बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नासिर हुसैन ने अपनी ही टीम पर सवाल उठाए हैं।
टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन में भारत के खिलाफ एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों के फ्लॉप शो को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन काफी निराश दिखे।
उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि खिलाड़ी 'बैज़बॉल' के पीछे छिप नहीं सकते और उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है।