एक सप्ताह के विराम के बाद शनिवार से आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। रविवार के डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच जयपुर में खेला जाएगा। जहां पीबीकेएस की टीम 11 में से सात जीत और 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बहुत करीब है, वहीं आरआर की टीम 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है।
हेड टू हेड
आरआर और पीबीकेएस के बीच अब तक 29 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिसमें आरआर को 17 जबकि पीबीकेएस को 12 में जीत मिली है। जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच छह मुकाबलों में आरआर 5-1 से आगे है। वहीं 2022 से हुए दोनों देशों के बीच हुए छह मुकाबलों में आरआर की टीम 4-2 से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक आरआर का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन फॉर्म निश्चित रूप से पीबीकेएस के साथ है।