Dharamshala : IPL match between Chennai Super Kings and Punjab Kings (Image Source: IANS)
Chennai Super Kings:
अहमदाबाद,9 मई (आईएएनएस) शुक्रवार को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2024 के अहम मैच में पिछले सीज़न के दो फ़ाइनलिस्ट का आमना सामना होगा। इस सीज़न हुई भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने घर पर गुजरात टाइटंस (जीटी) को पटखनी दी थी। एक तरफ़ सीएसके के सामने अंतिम चार के दावे को मज़बूत करने की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर जीटी के सामने अंतिम चार की रेस में ख़ुद को बनाए रखने की चुनौती है।