Disciple, consistency and hard work key to becoming fast bowler, says Navdeep Saini as he gets ready (Image Source: IANS)
West Delhi Lions: दिल्ली प्रीमियर लीग युवाओं के लिए कौशल दिखाने और आईपीएल में जगह बनाने का बड़ा मौका है, साथ ही वो अनुभवी भारतीय क्रिकेटरो के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर नए गुर भी सीख सकते हैं। इस कड़ी में वेस्ट दिल्ली लायंस के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने युवा गेंदबाजों के साथ एक खास मंत्र शेयर किया, जिससे वो अपने कौशल को और निखार सकते हैं।
नवदीप सैन ने दमदार तेज गेंदबाज बनने की चाहत रखने वालों के लिए अनुशासन और लगातार अभ्यास के महत्व पर बात की।
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 में खेल रही वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी नवदीप सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।