'Doesn’t surprise me at all': Manjrekar lauds Jaiswal’s gritty hundred at Headingley (Credit: BCCI) (Image Source: IANS)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर प्रशंसा की है। जायसवाल ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन शतक लगाया।
जिओ हॉटस्टार से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, "जायसवाल के इस शतक से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। वह ऑस्ट्रेलिया में भी भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उन्होंने ठोस तकनीक दिखाई थी, मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज के खिलाफ वह बेहतरीन तरीके से खेले थे। ऐसे में हेडिंग्ले में लगाया गया शतक उसी फॉर्म की निरंतरता थी।"
यशस्वी जायसवाल ने 158 गेंदों में एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में नियंत्रण के साथ-साथ शानदार स्ट्रोक प्ले भी देखने को मिला। नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की बेहद अहम साझेदारी की।