K Nayudu Trophy: भारतीय चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के लिए बुधवार को टीमों का ऐलान कर दिया है। लाल गेंद से भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत इसी प्रतियोगिता से होने जा रही है, जो 5 सितंबर से शुरू होगी । दलीप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
चार अलग-अलग टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएंगे। टीम ए की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों पर होगी, तो टीम बी का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। टीम सी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर होगी जबकि चौथी और आख़िरी टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे।
टीम ए में गिल के अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव सरीखे अंतर्राष्ट्रीय स्टार मौजूद हैं। तो टीम बी में भी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।