Dubai: India vs New Zealand- ICC Champions Trophy final (Image Source: IANS)
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहिए। लेकिन, अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उनका विकल्प ढूंढेगा तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दोनों ने अचानक टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
रोहित और विराट फिलहाल वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे?