गाबा टेस्ट में इंग्लैंड को गेम अवेयरनेस दिखाते हुए पुराने अंदाज में लौटना होगा: माइकल वॉन (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ही 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद इंग्लैंड को अपने खेल के तरीके की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा। दूसरा टेस्ट गाबा में 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने नसीहत दी है।
माइकल वॉन ने कहा है कि गाबा में शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को अपने पुराने तरीके को अपनाना चाहिए।
बीबीसी से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा, "इंग्लैंड को अपने खेलने के पुराने तरीके पर वापस लौटना होगा। टीम हमेशा खतरे की तरफ दौड़ती हुई दिखती है। यह समझदारी भरा तरीका नहीं है। मैं यह नहीं कह रहा कि आप हमेशा ज्योफ बॉयकॉट या एलेस्टेयर कुक की तरह खेलें, लेकिन आपको गेंद की मेरिट के हिसाब से खेलना होगा।"