Ex-Cricket Australia chairman Jack Clarke, who oversaw BBL’s launch, dies at 70 (Image Source: IANS)
Cricket Australia:
![]()
मेलबर्न, 10 अप्रैल (आईएएनएस) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के पूर्व अध्यक्ष जैक क्लार्क का एडिलेड में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, शासी निकाय ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्लार्क 1999 में निदेशक के रूप में सीए बोर्ड में शामिल हुए और 2008 से 2011 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।