India Vs New Zealand: भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आगामी 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र में मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है। इसके साथ उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से 'एनओसी' भी मांगा है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सचिव अभय हडप ने सोमवार को 'आईएएनएस' से कहा, "हां, यह सच है कि पृथ्वी शॉ ने एनओसी के लिए अप्लाई किया है। हमारी शीर्ष परिषद आज शाम तक फैसला लेगी।"
शॉ ने एमसीए को दिए अपने एनओसी आवेदन में लिखा, "करियर के इस मोड़ पर, मुझे एक दूसरे क्रिकेट एसोसिएशन के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक मौका मिला है। मुझे यकीन है कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को और विकसित कर सकूंगा। इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे एक एनओसी जारी करें, ताकि आगामी घरेलू सत्र में नए क्रिकेट एसोसिएशन प्रतिनिधित्व कर सकूं।"