पहला टेस्ट : पारी के अंतर से आयरलैंड की हार, महमूदुल हसन रहे बांग्लादेश की जीत के हीरो (Image Source: IANS)
बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 47 रन से अपने नाम किया। सिलहट में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ बांग्लादेश ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
महमूदुल हसन जॉय मेजबान टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 171 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आयरलैंड की टीम पहली पारी में महज 286 रन पर सिमट गई।