लखनऊ में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच, फैंस को अभिषेक शर्मा से उम्मीदें (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। फैंस को इस मुकाबले में भारत के जीतने की उम्मीद है। फैंस खासतौर पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देखने स्टेडियम में पहुंचे हैं।
इस मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंची एक महिला फैन ने आईएएनएस से कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतेगा। मैं अभिषेक शर्मा की फैन हूं। वह काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। निश्चित रूप से भारत सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करेगा।"
क्रिकेट फैन सुधीर चौधरी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करेगा। हमें सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीद है। अगर सलामी बल्लेबाज हमें मजबूत शुरुआत दिलाते हैं, तो हम विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं। ये एक शानदार टीम है।"