इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा। नीलामी के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसमें दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम नहीं है। नीलामी सूची में मैक्सवेल का नाम न होने से यह स्पष्ट हो गया है कि अगले सीजन में वह मैदान पर नहीं दिखेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उंगली की चोट की वजह से वह सीजन के बीच में ही बाहर हो गए थे। पंजाब ने उनकी जगह मिचेल ओवेन को शामिल किया था।
मैक्सवेल हाल ही में भारत के खिलाफ हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। टीम में होने का मतलब है कि वह पूरी तरह फिट हैं। फिट होने के बावजूद नीलामी के लिए मैक्सवेल का नाम रजिस्टर न कराना चर्चा का विषय है। हालांकि मैक्सवेल की तरफ से अपना नाम नीलामी सूची में न डालने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है। 37 साल के हो चुके मैक्सवेल के लिए यह आईपीएल करियर की समाप्ति हो सकती है।