गुवाहाटी टेस्ट: टी ब्रेक, दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 395 तक पहुंची (Image Source: IANS)
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में भारत के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 395 रन की हो चुकी है।
चौथे दिन के खेल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी विकेट के 26 रन से शुरू की थी। रेयान रिकल्टन और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। रिकल्टन 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 74 पर दूसरा और 77 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। मार्करम 29 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। बावुमा 3 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।
ट्रिस्टन स्टब्स 14 और टोनी डे जॉर्जी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी है।