दिल्ली की कोटला की पिच को देश की धीमी पिचों में से एक माना जाता था, लेकिन पिछले साल हुए वनडे विश्व कप से पहले पिच में कई बदलाव हुए जिससे विश्व कप और आईपीएल में यहां ढेरों रन बने थे। ऐसे में विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों से सुसज्जित भारतीय टीम बांग्लीादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 में भी अपना दबदबा बरक़रार रखते हुए सीरीज़ में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और कोटला तो उनका होम ग्राउंड है। ऐसे में वह यहां पर कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा जिस तरह का टीम का लाइन अप है, उसमें कोई भी बल्लेबाज़ एंकर की भूमिका वाला नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश की मुश्किलें यहां पर बढ़ सकती हैं। साथ ही अगर पिच पर स्पिनरों के लिए थोड़ी-बहुत मदद रही तो वरूण चक्रवर्ती की फिरकी एक बार फिर से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है।
बांग्लादेश की बात करें तो शाकिब अल हसन के संन्यास लेने से टीम पर फ़र्क दिखाई दिया है। हालांकि पिछले मैच में उनका रोल मेहदी हसन मिराज़ ने अच्छे से निभाया है और उनके इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है। मुस्तफ़िजु़र रहमान अभी लय से दूर दिखे हैं, लेकिन कोटला के इस मैदान पर खेलने का अच्छा अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है।