Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेपॉक टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने साथी रवींद्र जडेजा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपने इस स्टार जोड़ीदार से जलन होती है।
अश्विन, जिन्होंने अपना छठा टेस्ट शतक जमाकर भारत को एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में 376 रन बनाने में मदद की। इस दौरान उनका पूरा साथ रवींद्र जडेजा ने दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 199 रनों की बेहतरीन साझेदारी जमाई।
अश्विन (113) और जडेजा (86) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई साझेदारी ने भारत को पहली पारी में 144/6 से 376 तक पहुंचाने में मदद की। यह अश्विन का अपने घरेलू मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक भी था और लंबे प्रारूप में नंबर आठ बल्लेबाज के रूप में उनका चौथा शतक था।