Navi Mumbai: Team India Practice Ahead of Women’s World Cup Final (Image Source: IANS)
Team India Practice Ahead: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में महिला विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी भारतीय टीम उठाएगी। देश के अलग-अलग स्थानों पर भारत की जीत के लिए हवन भी किए गए।
मुंबई के एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "इस मैच में हम भारत के जीतने की दुआ कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा। भारत जरूर इस विश्व कप में इतिहास रचेगा। जेमिमा रोड्रिगेज से एक बार फिर उम्मीदें हैं।"
मुंबई से एक अन्य फैन ने कहा, "स्मृति मंधाना मेरी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि आज वह शतक लगाएंगी। भारत निश्चित तौर पर इस फाइनल को अपने नाम करेगा।"